कैथल के बोडान मोहल्ले में घर में घुसकर बदमाशों ने एक महिला की हत्या और एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस वारदात के तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। इस टीम की कमान कैथल के डीएसपी सुरेंद्र भौरिया को सौंपी गई है। सुरेंद्र भौरिया के नेतृत्व में चार टीमें बनाई गई हैं जो अलग अलग जगह तफ्तीश कर रही हैं। वहीं कैथल के एसपी कुलदीप यादव ने इस वारदात की गुत्थी जल्द सुलझाने का दावा किया है ।