पलवल के वकीलों की पिछले 33 दिनों से चल रही हड़ताल खत्म हो गई है। पलवल के एसपी जगत सिंह चौधरी ने वकीलों की हड़ताल खत्म करवाई। इस मौके पर पलवल प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। आपको बतादें कि पलवल में 33 दिनों से हड़ताल कर रहे वकील पिछले चार दिन से भूख हड़ताल पर थे। पलवल एसपी जगत सिंह चौधरी ने सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बात कर वकीलों की समस्या बताई। सीएम ने वकीलों की मांग को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले नए कोर्ट परिसर में टीन शेड की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे वकीलों ने सीएम से 12 अगस्त को आश्वासन मिलने के बाद कुछ दिन हड़ताल रोक दी थी लेकिन कुछ दिन बाद फिर से हड़ताल पर बैठ गए थे।