फरीदाबाद पुलिस की बड़खल अपराध शाखा ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है…जो नकली पत्रकार बन और गाड़ी पर प्रेस का स्टीकर लगाकर, कॉलोनियों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इस गिरोह के मुखिया समेत छह सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को सूरजकुंड रोड पर लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि ये गिरोह पूरे एनसीआर में चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है..उन्हें कई नए खुलासे होने की उम्मीद है।