दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में ओम प्रकाश चौटाला, अजय चौटाला और अभय चौटाला पर चल रहे आय़ से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए इन तीनों की अलग-अलग तारीख मुकर्रर की है… ओपी चौटाला की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर, अभय चौटाला की 26 अक्टूबर जबकि अजय चौटाला के लिए 30 अक्टूबर को होगी… आपको बता दें कि लंबे समये से ये मामला कोर्ट में चल रहा है। इस मामले के दो आरोपी इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला और अजय चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में जेल की सजा काट रहे हैं।