फरीदाबाद में दो निगम कर्मचारियों को बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने लूटने की कोशिश की… जब लूटेरे अपनी कोशिश में नाकाम रहे तो उन्होंने इन पर गोली चला दी… दरअसल निगम के ये कर्मचारी बुढापा पैंशन के 4 लाख 20 हजार रूपए लेकर आटों में बैठकर सेक्टर-23 में लोगों को बांटने जा रहे थे… तभी लूटेरों ने पर गोली चला दी और फरार हो गये… पुलिस ने इन दोनों के बयान पर मामला दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरु कर दी है।