हिसार के मिर्चपुर कांड पीड़ितों की पुनर्वास याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। प्रदेश सरकार की ओर से कोई जवाब दाखिल ना होने की वजह सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई एक हफ्ते के लिए टाल दी गई है। करीब सौ पीड़ित परिवार साल 2010 में हुई हिंसा के बाद गांव से पलायन कर एक फॉर्म हाउस में शरणार्थियों की तरह रह रहे हैं। वहीं इन पीड़ितों परिवारों के हक के लिए लड़ रहे समाजसेवी वेदपाल तंवर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए थे।