गीतिका सुसाइड मामले में आरोपी पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। गोपाल कांडा को एक बार फिर जेल जाना होगा। दिल्ली पुलिस ने रोहिणी कोर्ट परिसर से उन्हें हिरासत में ले लिया है। आपको बतादें कि पिछले महीने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने के लिए गोपाल कांडा को अंतरिम जमानत दी गई थी, जिसकी आज अवधि पूरी हो गई.