नवरात्र यानि नौ रातें… और इन नौ रातों में तीन देवियों पार्वती, लक्ष्मी और सरस्वती के नौ रुपों की पूजा की जाती है… जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं… नवरात्र के पहले दिन दुर्गा के पहले स्वरुप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है।
आज नवरात्रों का पहला दिन है.. हर नवरात्रों की तरह इस बार भी बाजार सजे हुए हैं। लेकिन इन बाजारों में भी महंगाई का असर दिख रहा है। खरीदारों का रूझान बाजारों की ओर कम हो रहा है।

By admin