राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रदेश सरकार को बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हरियाणा सरकार की उस चार्जशीट को खारिज कर दिया है जिसमें आईएफएस ऑफिसर संजीव पर कई तरह के मामलों में आरोप लगाए गए थे। हरियाणा में हुए वन घोटालों का पर्दाफाश करने वाले आईएफएस ऑफिसर संजीव की ताऱीफ की है। राष्ट्रपति का कहना है कि संजीव को अच्छे काम करने के बावजूद फंसाने की साजिश रची गई है। आपको बतादें कि पिछले साल हरियाणा सरकार ने संजीव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि उनको पौधारोपण की जिम्मेवारी सौंपी गई थी, उसमें वो विफल रहे। राष्ट्रपति ने इन आरोपों को गलत बताते हुए पर्यावरण मंत्रालय को इस चार्जशीट को खारिज करने के निर्देश दिये हैं। संजीव फिलहाल एम्स में मुख्य सतर्कता अधिकारी के तौर पर तैनात हैं।