विपक्ष पर निशाना साधते हुए…नेता अपनी जुबान से कब फिसल जाते है ये उन्हें ही पता नहीं चलता…ऐसा ही कुछ वाक्या हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई के साथ हुआ…कुलदीप बिश्नोई हजकां-बीजेपी की विजय-रथ यात्रा के दौरान हांसी के घिराय गांव में जनता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वो विपक्ष पर जमकर हमला बोल रहे थे…और इसी जोश में उनकी जुबान फिसल गई और कह बैठे कि “एक भ्रष्ट किस्म की सरकार हम आपको देना चाहते हैं”।