प्रदेश में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। नया मामला सोनीपत से सामने आया है।… जहां डेंगू की वजह से एक युवक की मौत हो गई, जबकि डेंगू से जुड़े 18 नए मामले सामने आए है… स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो विभाग डेंगू पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रहा है। साथ ही उन्होने कहा कि अगर लोगों की शिकायत आती है तो मामले में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर के प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों को डेंगू से जुड़े मरीजों के आंकड़े जमा करवाने के आदेश दिए हैं। ।