राजनीति को लेकर बीरेंद्र सिंह के दिए गए बयान पर अब सियासी घमासान भी छिड़ गया है….विरोधी पार्टियों को कांग्रेस पर हमला बोलने का बीरेंद्र सिंह के बयान ने मौका दे दिया है. विपक्ष बीरेंद्र सिंह के बयान को आधार बना केंद्र और हरियाणा सरकार पर निशाना साध रहा है। उधर इनेलो विधायक रामपाल माजरा ने कहा है कि राजनीति सुख भोगने का साधन नहीं है बल्कि लोगों की सेवा करने का एक माध्यम है। उधर बीजेपी नेता अनिल विज ने सीएम हुड्डा पर निशाना साधा है। विज ने कहा कि हुड्डा पहले वकालत करते थे और उनकी वकालत चली नहीं तो वे राजनीती में आ गए।

By admin