आज मां दुर्गा के चौथे स्वरूपकूष्मांडा देवी की पूजा की जाती है । उनका सूर्य के समान तेजस्वित स्वरूप है । उनकी आठ भुजाएं हमें कर्मयोगी जीवन अपनाकर तेज अर्जित करने की प्रेरणा देती हैं। उनकी मधुर मुस्कान हमारी जीवन कीशक्ति को बढ़ा देती है। हमें हंसते हुए कठिन से कठिन मार्ग पर चलकर सफलता पाने की और प्रेरित करती हैं। नवरात्र के दौरान बेरी में मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं….नवरात्र में यहां मेला भी लगता है, इस मेले की काफी मान्यता है और यहां काफी तादाद में भक्त पहुंचते हैं, लेकिन इस बार मेले में काफी बदइंतजामी देखने को मिल रही हैं…यहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं का कहना है कि यहां किसी तरह के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं

By admin