लोकसभा और विधानसभा चुनावों की आहट के बीच बहादुरगढ़ में नगर परिषद के चुनावों की आहट भी सुनाई देने लगी है… शहर के 31 वार्डों के लिये नवंबर 2014 में चुनाव होने हैं… लेकिन इस बार ये चुनाव पुरानी वार्डबंदी के हिसाब से नहीं हो पायेंगें… क्योंकि शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने नये सिरे से वार्डबंधी करने के आदेश जारी कर दिये हैं… 27 सितम्बर को जारी आदेशों में साल 2011 की जनगणना के हिसाब से ब्लाक वाईज आंकड़े मांगे गये है… जिसके लिये तुरंत सर्वे करने के आदेश भी दिये गये हैं ताकि वार्डबंदी की प्रक्रिया चुनावों से पहले पूरी कर ली जाये। इससे पहले यहां के नगर परिषद के चुनाव 2009 में हुये थे… नगर परिषद की सीमा बढ़ने के कारण तब भी वार्डबंदी की गई थी… उस समय हुई वार्डबंधी पर कई पार्षदों ने सवाल भी खड़े किये थे। साल 2001 की जनगणना के हिसाब से बहादुरगढ़ की जनसंख्या एक लाख 26 हजार 7 सौ थी… जबकि साल 2011 की जनगणना के हिसाब से शहर की जनंसख्या एक लाख 61 हजार 428 हो गई है… जो वर्तमान में इससे भी ज्यादा है… जहां तक नगर परिषद की वोटों की बात की जाये तो वर्तमान में परिषद की वोटें 95 हजार के करीब हैं… जो आगे बढ़कर एक लाख से भी ज्यादा हो सकती हैं… ऐसे में सही और बराबर जनसंख्या और वोटों के बंटवारे के साथ वार्डबंदी करना प्रशासन के लिये टेढ़ा काम जान पड़ता है।