साइबर सिटी गुडगांव में कन्या जन्म दर के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आयें हैं… यहां एक हजार लड़कों पर 854 लड़कियां का अनुपात है… इस लिंग अनुपात पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जताई है वहीं प्रदेश सरकार कड़े कदम उठाने की बात कह रही है। इस पर प्रदेश सरकार ने भी चिंता व्यक्त की है… इस बारे में प्रदेश की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री का कहना है कि वे जल्द ही पीएनडीटी एक्ट में और ज्यादा बदलाव लाएंगे… जिसे सख्ती से लागू किया जायेगा… ताकि इस लिंग अनुपात के अंतर को सुधारा जा सके। पूरे प्रदेश की बात करे तो मेवात के बाद अब गुडगांव का नंबर आता है जहां लिंगानुपात आंकड़ा चौंकाने वाला है… मेवात में घटते लिंगानुपात का मुख्य कारण वहां के लोगों का अशिक्षित होना माना जा रहा है… लेकिन गुड़गांव जैसे हाइटेक्नालजी वाले शहर में लड़कियों का घटता अनुपात वाकई चिंता का विषय है।

By admin