सोनीपत में दंपति पर तेजाब फेंकने के मामले में सोमवार को पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया…पूरा मामला एक तरफा मोहब्बत का है…गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से एक आरोपी ने बताया कि वो विवाहिता कर्मजीत से प्यार करता था, लेकिन जब उसकी मोहब्बत परवान ना चढ़ी तो उसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी दर्शन सिंह ने अपने दोस्तों को साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।