हांसी में देर रात एक ट्रेक्टर-ट्राली के पलटने से एक महिला की मौत हो हई जबकि चार लोग घायल हो गये… ये सड़क दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई है… ट्रैक्टर ट्राली में सवार सभी लोग मजदूर थे… ये सभी मजदूर शाम को डाटा गांव से अपने गांव खेड़ी जालब जा रहे थे… और इसी दौरान ये हादसा हो गया… जिसके बाद से ट्रैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार है… ट्रेक्टर ट्राली चालक इन मजदूरों का ठेकेदार बताया जाता है… जो अपने ट्रैक्टर ट्राली में हर रोज इन मजदूरो को लता ले जाता था… घायलों को आस पास के लोगो ने हांसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है… फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।