गुडगाँव में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण नेहरु के दामाद ,बेटी और परिवार के कुछ अन्य लोगो के खिलाफ फर्जीवाड़े का मामला दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता मेवा सिंह ने अरूण नेहरू के दामाद गुलवीर मदान, अवंतिका नेहरु मदान और बेटे अखिलेश नेहरु समेत कुछ और लोगों पर आरोप लगाए हैं। मेवा सिंह का कहना है कि इन लोगों ने किसानों की 35 एकड़ जमीन को फर्जीवाड़ा कर हड़प लिया और बाद में सरकार से इस पर कमर्शियल लाइसेंस लेकर करोड़ों का मुनाफा भी कमा लिया। शिकायतकर्ता को ये भी कहना है कि आरोपियों ने किसानों की जमीन का जो रेट तय हुआ था वो भी नहीं चुकाया। साथ ही मेवा सिंह का कहना है कि इसी जमीन पर आरोपियों ने एक बिल्डिंग प्रोजेक्ट भी लांच किया, जिस पर निवेशकों से करोड़ों रूपये हासिल कर लिये, लेकिन बाद में ना तो निवेशकों को पजैशन दिया गया और ना ही उनका पैसा लौटाया।