रविवार देर शाम अंबाला से सांसद कुमारी सैलजा कालका शिरड़ी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन के ही एक कोच में जब चंड़ीगढ़ तक सफर के लिए बैठी तो रास्ते में गांव मानकपुर के पास किसी ने उनकी खिड़की पर पत्थर दे मारा. सैलजा को पत्थर लगने के बाद अंबाला रेलवे मंडल के अफसर और पुलिस अधिकारी सकते में आ गए. अंबाला रेलवे मंडल के कमांडेंट महेंद्र सिंह ने कहा कि सैलजा जिस डिब्बे में बैंठी थी उसमें उत्तर रेलवे के कई अधिकारी भी थे, उन्होंने कहा जिस शख्स ने भी ऐसा किया है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

By admin