आदमपुर से शुरू हुई हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्नोई की विजय रथ यात्रा मंगलवार को हांसी पहुंची। यहां उन्होने इनेलो और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि इनेलो तो पूरी तरह खत्म हो चुकी है। साथ ही उन्होने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी तक तो मेरा हाथ नहीं पहुंच सकता लेकिन अगर मैं मुख्यमंत्री बना तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा और रॉबर्ट वाड्रा को चौटाला के साथ जेल की रोटी जरुर खिलाउंगा।