प्रदेश में रेप और गैंगरेप के मामले थमने का नाम नहीं ल रहे हैं। भिवानी और जगाधरी में नाबालिग लड़कियों से रेप और गैंगरेप के अलग अलग मामले सामने आए हैं। भिवानी की पुलिस लाइन एक व्यक्ति पर छह साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। वहीं जगाधरी के मलिकपुर गांव में एक नाबिलग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि वो अपने घर पर अकेली थी, इसी दौरान उसके पड़ोस की एक महिला उसे किसी बहाने से गांव के स्कूल में ले गई , जहां गांव के ही दो युवक पहले से ही मौजूद थे और उन्होनें उसके साथ गैंगरेप किया। घर पहुंचकर पीड़िता ने अपने परिजनों को सारी बात बता दी। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी है , जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।