पानीपत के नुरवाला गांव की एक महिला को उसके ससुराल शामली में जलाने का मामला सामने आया है… पीड़ित महिला का आरोप है कि वो गर्भवती थी…लेकिन जब उसके ससुराल वालों को पता चला कि उसके गर्भ में एक लड़की पल रही है तो उन्होंने उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी।

By admin