गीतिका सुसाइड मामले में हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा की नियनिम जमानत याचिका पर दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में आज सुनवाई होगी। वीरवार को मामले में बहस पूरी नहीं होने की वजह से सुनवाई टल गई थी। आपकों बता दें कि एयरहोस्टेस गीतिका सुसाइड केस में तेरह महीने जेल में रहने के बाद सिरसा से विधायक गोपाल कांडा को हरियाणा विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए 5 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत मिली थी। जमानत अवधि खत्म होने के बाद कांडा फिर से जेल भेज दिए गए।