घग्गर नदी के आसपास बसे कई गांवों के किसान पानी में तेजाब की बढ़ती मात्रा से खासे परेशान है। नदी के आसपास बसे, कसौली, बोपूर, कमहेडी गांव किसानों का कहना है की जमीनी पानी में तेजाब की मात्रा ज्यादा होने से… उनकी हजारों एकड़ जमीन बंजर हो रही है। जिसके चलते हर साल उन्हें फसल का पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा। किसानों का आरोप है की सरकार उनकी समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। साथ ही किसानो ने सरकार से विशेष आर्थिक पैकेज की देने की मांग भी कर रहे है।