नवरात्र में मां भीमेश्वरी देवी का मेला हर साल चलता है इस साल भी ये मेला धूमधाम से चल रहा है….यहां बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं…अष्टमी पर तो मां के दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं और मां के दीदार करते है
आज नवरात्रें का आठवां दिन है.. देश और प्रदेश के नवरात्रों की धूम है.. मंदिरों में भक्तों का हूजूम उमड़ रहा है… हम आपको दिखा रहे है गोहाला और होडल की दो तस्वीरें…