अम्बाला के बराड़ा में इस बार 200 फुट का रावण का पुतला लगाया गया… जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र बना… इससे पहले इस रावण के पुतले का नाम तीन बार लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड में दर्ज़ हो चुका है… हर साल बढ़ने वाले इस पुतले की लंबाई का रिकार्ड आज तक कोई भी नहीं तोड़ सका है।