हिसार से पूर्व सांसद जयप्रकाश का कहना है कि प्रदेश में किसी भी पार्टी का गठबंधन आपस में होने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होनें साथ ही कहा कि इस समय प्रदेश की राजनीति में विरोधी पार्टियों सियासी जोड़तोड़ में लगीं हैं, लेकिन इससे कांग्रेस पार्टी कमजोर नहीं होगी। मिर्चपुर कांड पीड़ितों के पुनर्वास के बार में उनका कहना है कि कुछ राजनैतिक लोग पीड़ितों को गुमराह कर रहे हैं, इसीलिए ये मामला अब तक अटका हुआ है। साथ ही जयप्रकाश ने पीड़ितों को सलाह भी दी।