हजकां-बीजेपी की रथयात्रा के जींद पहुंचने पर हजकां कार्यकर्ताओं ने ही हंगामा खड़ा कर दिया। जैसे ही रथ यात्रा जींद पहुंची कई कार्यकर्ता कुलदीप बिश्नोई का स्वागत करने की बजाय विजय रथ के सामने लेट गए। इतना ही नहीं हजकां कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट भी हुई। जिसमें जमकर लात घूंसे चले, और कई कार्यकर्ता घायल हो गए। वहीं इससे पहले हजकां की रथ यात्रा जुलाना के ईगराह गांव पहुची, जहां पार्टी समर्थकों ने हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्नोई का जोरदार स्वागत किया। ईगराह गांव में कुलदीप बिश्नोई ने लोगों को संबोधित किया, उन्होनें लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस तरह से रथ यात्रा के स्वागत में लोग इक्टठा हो रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि आगामी चुनाव में प्रदेश में हजका-बीजेपी गठबंधन की ही सरकार बनेगी। कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

By admin