यमुनानगर में मंगलवार देर शाम दो बदमाशों ने एक लोहा व्यापारी की कार से साढ़े तीन लाख रूपए पर हाथ साफ कर दिया। पीडित के मुताबिक शाम को जब वो दुकान को बंद कर घर जा रहा था तभी दो युवक उसके पास आए ओर गाड़ी पंक्चर हो गई है की बात कहकर सहायता मागनें लगे….इस पर जब ओमप्रकाश गाड़ी से नीचे उतरा तो दोनों लड़के गाड़ी मे रखा साढ़े तीन लाख रूपए का थैला लेकर फरार हो गए…लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचीं, और दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है।