हरियाणा सरकार आईएएस अशोक खेमका को अब एक और मामले में घेरने जा रही है….सरकार ने गेहूं बीज की बिक्री कम होने का ठीकरा अशोक खेमका के सिर फोड़ने की तैयारी करते हुए उनके खिलाफ चार्जशीट दायर करने का मन बना लिया है…इसके लिए मुख्यमंत्री हुड्डा से भी सैंद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। काबिलेगौर है कि मुख्यमंत्री हुड्डा खेमका के खिलाफ रॉबर्ट वाड्रा डीएलएफ डील को रद्द करने के मामले में अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम करने के आरोप में चार्जशीट दायर करने को मंजूरी दे चुके हैं।