मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश में दलित पूरी तरह से सुरक्षित हैं… चंडीगढ़ में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा है कि प्रदेश में दलितों को किसी प्रकार का कोई डर नहीं है… आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने एक बयान में प्रदेश सरकार के दलितों के प्रति रवैये पर सवाल खड़े किए थे। वहीं इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मिर्चपुर मामले की सुनवाई के दौरान प्रदेश सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि हरियाणा सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम है।

By admin