कैथल जेल की डिप्टी सुप्रीटेंडेंट बिमला को एक लाख रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। बिमला पर जेल के एक कैदी को ऐशो आराम की सुविधा देने के एवज में एक लाख रूपये रिश्वत लेने का आरोप हैं। आरोप है कि बिमला के नाम पर नरवाना के एक व्यक्ति राजपाल ने कैथल के एक व्यक्ति राकेश कुमार से एक लाख रूपए रिश्वत के रूप में लिए थे। ताकि राकेश के भाई को, जो जेल में बंद है…उसे प्रताड़ित नहीं किया जाए…और सभी प्रकार की सुविधा दी जाए…लेकिन राकेश ने ही इसकी शिकायत डी आई जी जेल को कर दी। जिसपर कार्रवाई करते हुए, डिप्टी सुपरिटेंडेंट बिमला और आरोपी राजपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया और अब बिमला को सस्पेंड किया गया है।

By admin