हरियाणा जनहित कांग्रेस से निकाले गये पार्टी के युवा प्रदेश प्रवक्ता सुधीर गौतम ने हजकां प्रमुख पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं। सुधीर गौतम ने हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई पर विश्वासघात का आरोप लगाया है। साथ ही सुधीर गौतम ने कुलदीप बिश्नोई को एक अपरिपक्व नेता बताया। आपको बता दें कि हजकां से सुधीर गौतम के निष्कासन के बाद, जींद जिले के 22 पदाधिकारियों ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। वहीं हजकां के प्रदेश प्रवक्ता कमल सिंह ने पार्टी सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई पर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया है, उन्होनें कहा कि हजकां में पैसे का लेन-देन नहीं होता। साथ ही का कहना है कि पार्टी में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता ना तो अब तक बर्दाश्त की गई है और ना ही आगे बर्दाश्त की जाएगी।

By admin