केन्द्रीय मंत्री कुमारी सैलजा और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एक मंच पर दिखे… साथ ही दिखी दोनों की खींचतान। खुले मंच से कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री पर विकास में भेदभाव के आरोप लगाए। मुख्यमंत्री ने भी सैलजा के आरोपों पर पलटवार किया और कहा कि शिकायत करने से नहीं, काम करने से विकास होता है।

दोनों नेताओं के बीच खींचतान की एक बानगी आपको दिखाते हैं। जब सीएम मंच से रेलवे लाइन की योजनाओं के बारे में बता रहे तो कुमारी सैलजा इशारा करके लोगों को ये बताने की कोशिश कर रहीं थीं कि सीएम झूठ बोल रहे हैं।
अम्बाला के बाद सीएम हुड्डा रोहतक पहुंचे जहां उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के.एल. मुनियाप्पा के साथ टूल रूम सेंटर का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री हुड्डा ने गोहाना रैली को लेकर कई दावे किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गोहाना रैली कई मायनों में अलग होगी।

By admin