खूंखार आंतकी अब्दुल करीम टुंडा को आज सोनीपत कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद टुंडा को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। टुंडा देशभर के कई शहरों के अलावा साल 1996 में सोनीपत बस स्टैंड के पास सीरियल बम ब्लास्ट का भी आरोपी है। इन बम धमाकों में कई लोग घायल हुए थे।
आपको बतादें कि इसी साल अगस्त में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिहार पुलिस के सहयोग से टुंडा को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था। टुंडा देश के टॉप 20 मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल है।