क्या कुमारी सैलजा गुट के कांग्रेसी, सैलजा को अगले सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं। क्या वो ये जताना चाहते हैं कि कांग्रेस में सैलजा का कद इतना बड़ा है कि वो किसी भी पद पर विराजमान हो सकती हैं या किसी को कोई भी पद दिलवा सकती हैं। जगाधरी के मेहरमाजरा गांव में हुई कुमारी सैलजा की जनसभा में साढ़ौरा से विधायक राजपाल भूखड़ी ने जो कहा उसके तो कम से कम यही मायने निकलते हैं। जी हां इस बार मोर्चा सम्भाला है सैलजा ग्रुप के माने जाने वाले विधायक राजपाल भूखड़ ने। मौका था, जगाधरी के मेहरमाजरा गांव में हुई जनसभा। इस मौके पर सैलजा की तारीफ में कसीदे पढ़ते-पढ़ते भूखड़ी ने यहां तक कह डाला कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा ने ही बनाया था। भूखड़ी बोले तो बोलते चले गये। इशारों ही इशारों में उन्होंने ये भी कह डाला की सैलजा को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इससे भी बड़े औहदे पर बैठा सकती हैं। माना जा सकता है कि सीधे उनका निशाना सीएम की कुर्सी की तरफ था। जहां-जहां सैलजा के नजदीकी भूखड़ी परोक्ष रूप से सीएम हुड्डा पर निशान साध रहे थे… वहीं, सैलजा सीएम के साथ किसी भी तरह के समझौते के मूड में नहीं दिख रही थीं। साफ है कि ना कुमारी सैलजा के रुख में सीएम हुड्डा को लेकर रवैये में कोई बदलाव है और ना ही सैलजा ग्रुप के नाताओं में। अब देखने वाली बात ये होगी कि दोनों दिग्गजों के बीच तनातनी कहां तक जाएगी और कांग्रेस की राजनीति पर इसका क्या असर होगा।