हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने इनेलो पर भ्रष्टाचार के दिये बयान के बाद इनेलो ने भी पलटवार किया है… वहीं कुलदीप बिश्नोई के बयान का जवाब देते हुए इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता निशान सिंह ने रतिया में कहा है कि कुलदीप बिश्नोई क्या सुप्रीम कोर्ट के जज हैं जोकि नेताओं को तिहाड़ जेल में भेजने की बात करते हैं… आपको बता दें कि हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्नोई ने रतिया में इनेलो पर भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोलते हुए कहा था कि इनेलो के नेता जहां तिहाड़ जेल में बंद है…और अभय चौटाला का भी जेल जाना तय है।