पंचकूला में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां देर रात पुराने पंचकूला के पास फ्लाई ओवर पर एक रोगं साईड से आती कार टाटा 407 से टकरा गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ओर टाटा 407 के परखच्चे उड़ गये। इस घटना में कुल 7 लोग घायल हो गये जिमनें से तीन लोग तो गाड़ी में सवार थे ओर चार लोग टाटा 407 में स्वार थे। सुचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलो को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया जिमनें से चार लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है।