गुड़गांव के सेक्टर 46 में युवती से गैंगरेप के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।तीन आरोपियों में से एक फरीदाबाद का रहने वाला है जबकि दो आरोपी गुड़गांव के ही झाड़सा गांव के रहने वाले हैं । आपको बता दें कि गुड़गांव में कॉल सेंटर में काम करने वाली 19 वर्षीय युवती ने तीन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जानकारी के मुताबिक पीड़िता मंगलवार की रात को अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रही थी,इसी बीच दिनेश नाम के युवक ने युवती को उसके घर तक छोड़ने की बात कहकर उसे अपनी मोटरसाइकिल पर लिफ्ट दे दी। इसके बाद युवक युवती को अपनी मोबाइल शॉप पर ले गया ।जहां उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पीडिता के साथ दुष्कर्म किया।