प्रदेश की सियासी पार्टी हजकां से नेताओं के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल के दिनों में पार्टी के कई नेता पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं। हजकां से पहले वीरभान मेहता और सुधीर गौतम के अलावा 23 पदाधिकारियों ने पार्टी का साथ छोड़ दिया था वहीं अब हजकां ने रतिया में अपने दो पार्षदों को पार्टी से निष्कासित किया है। इन दोनों पार्षदों पर आरोप है कि इन्होनें हाल ही में हुए नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग की थी। हजकां ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते दोनों पार्षदों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।