हथीन में पानी की कमी की वजह से सब्जियों की पैदावार कम हो रही है…और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं…जिसे खऱीदने के लिए ग्राहकों को, दोगुनी कीमत चुकानी पड़ रही है…सिर्फ हथीन ही नहीं कुरूक्षेत्र में भी सब्जी के दाम बढ़ने से ग्राहकों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। आम आदमी पर मंहगाई की मार लगातार जारी है। प्रदेश में लगातार बढ़ रही सब्जियों को दामों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। जाखल, हथीन .कुरूश्रेत्र और सोनीपत जहां पर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं…ग्राहकों को सब्जियों की, दोगुनी कीमत चुकानी पड़ रही है। पहले तो प्याज ने रूलाया और अब टमाटर का दाम भी अस्सी से नब्बे रूपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया हैं। टमाटर के दामों में एक दम तेजी आयी है वहीं प्याज भी 75 रूपये किलो बिक रहा है। सब्जियों के भाव बढ़ने से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ा गया है।

By admin