पंजाबी पॉप गायक दलेर मेहंदी और हंसराज हंस दोनों समधी बन गए हैं… गुरुवार दोपहर हंसराज हंस के बेटे नवराज हंस और दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर शादी के पवित्र बंधन में बंध गए… दिल्ली के एक गुरुद्वारे में दोनो की शादी हुई और बाद में दोनो की रिशेप्शन पार्टी गुड़गांव के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित की गई… जहां पर संगीत जगत की जानी-मानी हस्तियां नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंची… वहीं नवराज हंस के पिता गायक हंसराज हंस का कहना है कि संगीत ने दिलों के साथ-साथ आज रिश्तों को भी जोड़ दिया।