पानीपत के सिवाह गांव में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका, पत्नी को गोली मारने के बाद खुद भी गोली मार ली। जिससे उसकी और प्रेमिका की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से मृतक बलवान सिंह का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था जिसकी वजह से उसने अपनी प्रेमिका और पत्नी को गोली मार दी और उसके बाद खुद को गोली मार खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।