गोहाना में कांग्रेस की शक्ति रैली में भले ही पूरे हरियाणा कि भीड़ जुटी हो मगर सी एम् सिटी से सट्टे खरखौदा के किसान इस रैली में नहीं जाएंगे।किसान रैली का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं।किसानों ने आज काले झंडे दिखाकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।किसानों का कहना है कि गोहाना मार्ग को चौड़ा करने के लिए करीब 50 किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था लेकिन मुआवजे के नाम पर किसानों को कुछ नहीं मिला है।यही वजह है कि किसान रैली का विरोध कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं।
गोहाना रैली में कितनी भीड़ उमडेगी और रैली से मुख्यमंत्री कौन कौन सी सौगात देंगे ये तो रैली के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस रैली को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पैतृक गांव सांघी में काफी उत्साह है…लोग बड़ी संख्या में इस रैली के लिए निकले हैं
इस बार राजनीतिक हिसाब से आज का दिन बहुत खास है। तीनों पार्टियों के मुखिया आज गोहाना में मौजूद रहेंगे। एक और जहां मुख्यमंत्री हुड्डा शक्ति रैली में शिरकत करेंगे…वहीं दूसरी और हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्नोई अपनी विजय रथ यात्रा के दौरान गोहाना पहुंचेंगे और हजकां बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उधर इनलो नेता अभय सिंह चौटाला भी कथूरा गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।