गोहाना में आज हरियाणा कांग्रेस की रैली है, इस रैली की तमात तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.।रैली में कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे।.रैली की घोषणा से ही इसे कामयाब बनाने में जुटे कांग्रेसी जी जान से जुटे हुए हैं.।रैली में तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं । करीब चालीस एकड़ में फैले पूरे रैली स्थल में तमात तरह के इंतजाम किए हैं, रैली स्थल पर कुर्सियां भी बिछाई गईं हैं और कार्यकर्ताओं के जमीन पर बैठने का बंदोबस्त भी किया गया है ।स्वागत के लिए फूलों से बारिश भी की जाएगी।रैली स्थल तक पहुंचने वाले रास्ते पर फूलों से सजे हुए गेट लगाए गए हैं और रैली के दौरान भी फूलों की बर्षा होती रहेगी….हेलीकॉप्टरों के लिए आठ हेलीपैड बनाए गए हैं….जिनमें से छह हेलीपैड बीपीएस महिला विश्व विद्यालय खानपुर और दो गोहाना बाईपास पर रैली मंच के पास हैं…सभा स्थल पर भी दो मंच बनाए गए हैं, मुख्य मंच 70 बाई 50 फुट और दूसरा मंच 60 बाई 120 फुट का है।