गोहाना रैली में कांग्रेस ने शक्ति रैली कर अपनी ताकत का एहसास कराया। गोहाना रैली में मुख्येमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पिटारा खोला और हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की। मुख्योमंत्री ने अनुसूचित जाति के लिए आठ हजार सात सौ इक्याोसी नौकरियां,, पिछड़ा वर्ग के लिए छह हजार दो साठ पद,, चौपालों के निर्माण और मरम्मयत पर चार सौ करोड़ रुपये खर्च करने समेत कई घोषणाएं की। इसके अलावा मुख्यनमंत्री ने युवाओं के लिए एक साल में 65 हजार नौकरियां निकालने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों,, पुलिकर्मियों का वेतन बढ़ाने के साथ न्यूनतम मजदूरी और बुजुर्ग और विकलांग पेंशन बढ़ाने की भी घोषणा की। रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकानदारों के लिए स्थाुई मार्केट बनवाने,, खेती के काम के दौरान किसानों और मजदूरों की मौत पर पांच लाख रुपये का मुआवजा देने,, दुर्घटना का शिकार होने पर दुकानदारों को पांच लाख तक का मुआवजा देने की भी घोषणा की गई।