पंचकूला में इतवार को कान्फेड के जीएम विनोद कुमार ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके से दो सुसाइड नोट भी बरामद हुए हैं जिसमे जीएम ने खुदकुशी के लिए अपने विभाग के ही आठ लोगों को जिम्मेवार ठहराया हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आठों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। दरअसल ये मामला अंबाला के पास बराड़ा से जुडा हुआ है जहां गेंहू के स्टाक में धांधली के आरोप में इनके खिलाफ कुछ दिन पहले मामला दर्ज हुआ था। कान्फेड के यूनियन प्रधान के मुताबिक इस मामले में दो अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ था जिनकी पहले ही मौत हो चुकी हैं। विनोद कुमार के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। गेंहू के गबन का आरोप लगने के बाद जीएम ने तो खुदकुशी कर ली लेकिन ये खुदकुशी अपने पीछे कई सवाल जरूर छोड गई है क्योंकी इसमे जिन दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था उनकी भी पहले किसी ना किसी कारण से मौत हो चुकी हैं………