जगाधरी में एक जीप और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह जीप की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। हादसा सोमवार सुबह जगाधरी-पोंटा साहिब हाइवे नंबर 73 पर उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार जीप लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकरा गई। जिसमें दो लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार को गंभीर हालत में यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां एक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

By admin