शिक्षा विभाग की कमियां लगातार सामने आ रही हैं,कभी किताबें वक्त पर बच्चों को नही मिल पाती तो कभी उनमें गलत जानकारी मिलती है। पिछले दिनों ही एवन तहलका ने भिवानी से इस तरह की खबर पर ध्यान दिलाया था जिसमे किताबों में हरियाणा के सिर्फ 20 जिलों का जिक्र किया गया था,शिक्षा अधिकारियों से जब इस बारे में बात की तो उनका कहना था कि अध्यापक इतने सक्षम हैं कि वो बच्चों को सही जानकारी दे सकें। हैरानी की बात तो ये है कि कुछ अध्यापकों से जब पूछा गया तो खुद उन्हें नही पता था सभी जिलों के बारें में। अब नया मामला सामने आया है। भिवानी बोर्ड की किताबों में एक के बाद एक खामी सामने आ रही हैं। बोर्ड की पांचवीं और छठी क्लास की किताब में एक और गड़बड़ी मिली है। पांचवीं क्लास की किताब में भारत कोकिला सरोजनी नायडू की जन्म और मृत्यु की तारीख गलत दी गई है। देखना होगा कि शिक्षा विभाग की ये खामियां कैसे सुधरेंगी और कैसे बच्चों को गलत जानकारी से बचाया जा सकेगा।