जेबीटी भर्ती घोटाले में सीबीआई आज दिल्ली हाईकोर्ट में पांच मुख्य आरोपियों के खिलाफ अपना पक्ष रखेगी। मामले में इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला, इनेलो नेता अजय चौटाला, शेर सिंह बडशामी, पूर्व आईएएस विद्याधर और संजीव कुमार इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। आपको बता दें कि 31 अक्तूबर को सीबीआई की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में पांच मुख्य आरोपियों के खिलाफ अपना पक्ष रखना था। लेकिन सीबीआई के सॉलिसिटर जनरल मोहन पराशरन ने इसके लिए और वक्त देने की कोर्ट से गुहार लगाई थी। इसको देखते हुए कोर्ट ने सीबीआई को आठ नवंबर तक का का वक्त दिया था लेकिन जज के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई टल गई थी।वहीं सीबीआई दिल्ली हाईकोर्ट में 50 आरोपियों के खिलाफ अपना पक्ष पहले ही रख चुकी है। वहीं आय से अधिक संपति मामले में इनेलो नेता अभय चौटाला की आज सुनवाई होनी है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में आय से अधिक संपति मामले में अभय चौटाला की सुनावाई होगी।

By admin